
पिथौरा : बच्चों को स्कूल में छोड़कर घर आ रहा बाइक सवार हादसे का शिकार
पिथौरा के स्कूल में बच्चों को छोड़कर वापस घर आ रहे मोटरसायकल सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार घायल हो गया, उसे इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल रेफेर करना पड़ा. मामले की शिकायत पिथौरा थाने में दर्ज करायी गयी है.
ग्राम सुंदरगढ टेका निवासी फागुलाल सोन ने अपनी शिकायत में बताया है की वह प्रतिदिन अपने बच्चों को पिथौरा के स्कूल मोटर सायकल में छोड़ने जाता था. 22 फरवरी को सुबह करीब 11:30 बजे बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा में छोड़कर वापस घर जा रहा था.
फागुलाल को टप्पासेवैया पाण्डेय पेट्रोल पंप के पास कोई अज्ञात बड़ी वाहन पीछे से ठोकर मारकर चला गया, जिससे फागुलाल पूरी तरह से जख्मी हालत में पड़ा था. उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से खराब हो चुका था. आसपास वाले सेतकुंवर नर्सिंग होम से एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा ले गये. जहाँ से डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल महासमुंद ले गये. फिर जिला अस्पताल महासमुंद से रेफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले गये. डिस्चार्ज होने पर 26 फरवरी को फागुलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.
शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.