
बागबाहरा : तेज गति एवं लापरवाही का नतीजा, बाइक चालक की मौत
11 सितम्बर 2022 को कल्याणपुर मोड़ बागबाहरा के पास तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने के कारण चालक की मौत हो गई. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षीरसागर ठाकुर अपनी मो.सा. बजाज प्लेटिना क्र CG 06 GK 0944 को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कल्याणपुर मोड़ बागबाहरा के पास अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद डीकेएस अस्पताल रायपुर में ईलाज दौरान 24 सितम्बर 2022 को मौत हो गया.
मामले में पुलिस ने मोटर सायकल क्र. CG 06 GK 0944 के चालक मृतक क्षीरसागर ठाकुर के विरूध्द अपराध धारा 304(A) भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें