
बसना : जमदरहा और लोहड़ीपुर में शराब पीने की सुविधा देने वालों पर कार्यवाही.
भंवरपुर चौकी पुलिस ने 3 मार्च को जमदरहा और लोहड़ीपुर में अवैध रूप से आम लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पकड़ा है.
जिसमे ग्राम जमदरहा में लक्ष्मीचरण बरिहा पिता भोजराम बरिहा उम्र 35 साल निवासी जमदरहा तथा ग्राम लोहड़ीपुर चौक में आरोपी छत्तर सिंह पिता मोहित राम उम्र 52 साल निवासी लोहड़ीपुर को अवैध रूप से घटनास्थल पर आम लोगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर उनके कब्जे से 180 ML देशी प्लेन शराब किमती 80 रू. को जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) कायम कर कार्यवाही में लिया गया.अन्य सम्बंधित खबरें