
बसना : सड़क दुर्घटना में एक मोटर सायकल चालक घायल
बसना थाना क्षेत्र के तोषगांव से तोरेसिंघा रोड में मुर्गी फारम के पास सड़क दुर्घटना में एक मोटर सायकल चालक घायल हो गया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रफुल्ल कुमार प्रधान ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च को उसके पिताजी शाम करीब 5:00 बजे तोषगांव बजार से वापस घर पण्डापारा जा रहे थे तो, विपरीत दिशा से आ रही पीकप वाहन क्रं0 CG04MR2428 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रांग साईड प्रफुल्ल कुमार के पिताजी के सुपर एक्सल मोटर सायकल क्रं CG06GR 9291 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे चोंटे आने के साथ मोटर सायकल क्षतिग्रस्त होना बताया गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 279, 337 भादवि कायम कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें