news-details

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

सरायपाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे के निर्देशन में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी समुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसमें बीएमओ डॉ बी बी कोसरिया द्वारा बताया गया कि वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन के द्वारा प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है हमारे शरीर में पांच ज्ञानेंद्रियां है जिसमें मुख प्रमुख है खराब मुख से हृदय रोग, मधुमेह ,स्ट्रोक ,सांस की बिमारी की संभावना होती है हमें प्रतिदिन सुबह-शाम ब्रश करना चाहिए एवं गुटखा तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए इससे मुंह का कैंसर होने की संभावना है इसी कड़ी में दंत चिकित्सक डॉक्टर स्मृति चौधरी ने बताया कि यदि किसी के दांतों में तेज झुनझुनाहट, मसूड़ों से खून निकलना, सांसो की बदबू ,दातों का हिलना जैसी समस्या हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दंत चिकित्सक से जांच कराना चाहिए बिना दांत के भोजन को ठीक से चबाना संभव नहीं होता है जिससे पाचन तंत्र खराब हो जाता है आगे खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे ने बताया कि विश्व मुख्य स्वास्थ्य दिवस 2023 का थीम है   कि "अपने मुंह पर गर्व करें "आपका मुंह अद्भुत है यह आपको खाने बोलने और आत्म विश्वास से मुस्कुराने व जीवन का आनंद लेने में मदद करता है मुख का देखभाल नहीं करने से दांतों में अन्न कण फंस जाता है जो बाद में कैविटी का रूप धारण कर लेता है जो कि गंभीर दंत रोग में बदल जाता है ।




अन्य सम्बंधित खबरें