news-details

पिथौरा : ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर घर-घर जाकर कर रहे थे हीटर चेक, 4 लोगों ने की मारपीट

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर गाँव वाले घर-घर जाकर हीटर चेक कर रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति को 4 लोगों ने तुम लोग चेक करने वाले कौन होते हो कहकर मारपीट की. ग्राम डुमरपाली (कलमीडीपारा) निवासी मूलचंद बरिहा ने चारों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

शिकायत में मूलचंद ने बताया है की 14 अप्रैल को गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगवाये थे. नया ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया जिसके बाद गांव वालों ने बिजली ऑफिस में फोन कर सूचना दिया तो उन्होंने कहा कि हीटर समस्या के कारण ट्रांसफॉर्मर खराब हो जा रहा है. जिसके बाद गांव वाले हीटर चेक करने के लिये घर-घर जा रहे थे.

शाम करीबन 06 बजे गांव के ही देवराज यादव के घर सामने पहुंचे थे तभी कमल मांझी, निर्मल मांझी, घनश्याम घसिया, राकेश खडिया ने तुम लोग चेक करने वाले कौन होते हो कहकर मूलचंद को अश्लील गाली गालौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर एक राय होकर सभी लोग मारपीट किये है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कमल मांझी , निर्मल मांझी , घनश्याम घसिया , राकेश खडिया के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया था.




अन्य सम्बंधित खबरें