तेन्दुकोना : मैं तुझे प्यार करता हूं कहकर रास्ता रोककर की छेड़खानी, मोबाइल से फोटो भी खींचा
तेन्दुकोना थाना क्षेत्र से महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया है कि पुरूषोत्तम पटेल ने महिला का रास्ता रोककर मैं तुझे प्यार करता हूं कहकर हाथ बांह पकड़कर छेड़खानी एवं बेईज्जती करने की नियत से फोटो खिच कर मोबाईल में रख लिया है.
पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद सम्हर निवासी आरोपी के खिलाफ 354-IPC, 354(घ)-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें