
सरायपाली : SIP अबेकस का कलर एंड क्लिक कंपीटीशन के दूसरे चरण का आयोजन केजी कन्वेंट स्कूल में संपन्न
SIP Abacus द्वारा आयोजित कलर एंड क्लिक कंपीटीशन का दूसरा राउंड केजी कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली में 6 मई को SIP Abacus के स्टेट हेड गुरमीत सिंह चावला के मार्गदर्शन एवं फ्रेंचाइजी सरायपाली राखी पाणिगग्राही के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें 310 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं 50 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस समारोह में सरायपाली के सभी प्रतिभागियों के पालक abacus को समझने, उसकी उपयोगिता को जानने शामिल हुए।
गुरमीत सिंह चावला ने बताया की
SIP Abacus
के पूरे भारत में 800 सेंटर हैं जो 350 शहरों में और 23 राज्यों में चल रहा है।सभी पालकों से बच्चों में वर्तमान समय में शिक्षा,अध्ययन अध्यापन के समय आने वाले समस्या को पूछा एवं प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में बच्चों के साथ क्या-क्या समस्याएं आती हैं उसका समाधान कैसे हो सकता है के बारे में विस्तार से बताया। Abacus बच्चों में एकाग्रता आत्मविश्वास, numbers fear, लिसनिंग स्किल जैसे बहुत सारे आयामों को बढ़ाने के लिए कितनी भूमिका अदा करती है इस बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से समझाया गया।
इस अवसर पर रायपुर से SIP Abacus गायत्री नगर के फ्रेंचाइजी ऑनर मनप्रीत मैम एवं बसना के फ्रेंचाइजी ऑनर श्रीमती सोनी होरा मैम ने भी अपने लगातार 7 वर्षों का अनुभव साझा किया और बताया कि Abacus से बच्चों में क्या-क्या विकास होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी मांझी सर,अबेकस के छत्तीसगढ़ प्रमुख गुरुमीत सिंह चावला एवं गौरव विद्या मंदिर के संचालक तेज कुमार पंडा सर द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात स्वागत गीत अर्पिता कर द्वारा प्रस्तुत किया गया। SIP Abacus में अध्यनरत छात्रों ने गणितीय संक्रियाओं को कुछ पलों में हल कर सभी को आश्चर्यचकित किया जिसे देख सभी के पैर तले जमीन खिसकने जैसी स्थिती आ गई। इस स्किल्स को अपने बच्चों में भी देखने की लालसा भी पलकों के मन में आई। मुख्य अतिथि मांझी सर ने बताया कि Abacus के स्किल्स से बच्चों में विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन राखी पाणिग्राही एवं आभार प्रदर्शन देवराज पाणिग्राही ने किया।