
महासमुंद : अज्ञात महिला की लाश मिलने से आसपास फैली सनसनी
महासमुंद थाना क्षेत्र के पतेरापाली में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से आसपास सनसनी फ़ैल गयी. पतेरापाली निवासी मन्नु लाल नेताम ने थाने में दी कि 19 मई को दोपहर करीब 1 बजे पतेरापाली के राजेन्द्र चन्द्राकर के मकान के पास एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है. महिला की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष होगी.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें