
बसना : अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
बसना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. 20 मई को पुलिस को सुचना मिली कि भीखापाली से रामपुर जाने के रोड किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक थैला के अंदर महुआ शराब बिक्री करने वास्ते ग्राहक तलाश कर रहा है.
सूचना के बाद पुलिस ने भीखापाली से रामपुर जाने के रोड किनारे पहुंचकर घेराबंदी कर नानदाउ रात्रे पिता रामशरण रात्रे उम्र 47 साल निवासी रामपुर पकड़ा. उसके कब्जे से एक पीला रंग की पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी लगभग 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये जप्त किया गया.
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामला जमानतीय होने व सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें