बागबाहरा : बाइक के शॉकअप के रॉड से की मारपीट, बहन ने दर्ज करायी FIR
बागबाहरा थाना क्षेत्र से शॉकअप के रॉड से मारपीट की खबर सामने आयी है. आरोपी ने पुरानी रंजिस की बात को लेकर मारपीट की. पीड़ित की बहन से इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
बागबाहरा के वार्ड नं 15 दैहानीभांठा निवासी संजू यादव ने अपनी शिकायत में बताया है कि 21 मई को रात करीब 9 बजे उसके छोटे भाई मिथलेश यादव से फोन से बातचीत कर घर आने के बारे में पुछताछ कर रही थी. तभी अकस्मात मिथलेश, संजू मुझे बचाओ शिव यादव मुझे मार रहा है कहकर चिल्लाने लगा. उस समय शिव यादव मिथलेश को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर धमकी दे रहा था, जिसे संजू फोन से सुनी.
संजू ने इस बारे में अपने चचेरे भाई जीवन यादव को बताया. जीवन तत्काल जाकर मिथलेश को देख कर आया. मिथलेश को काफी चोटे आई है. उसे इलाज के लिए सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया. संजू अस्पताल पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में पूछी तो मिथलेश ने बताया कि शिव यादव पुरानी रंजिश की बात को लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए एक लोहे के मोटर सायकल के शॉकअप के रॉड से मारपीट किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिव यादव के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.