
सरायपाली : किराना दुकान में 3 वर्षीय मासूम के ऊपर गिरा पेट्रोल और जलती मोमबत्ती, इलाज के दौरान मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली में किराना दुकान के पास 3 वर्षीय बच्ची के ऊपर पेट्रोल गिर जाने और जलती हुई मोमबत्ती गिरने से बच्ची जल गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, जोगनीपाली निवासी दीक्षा भोई पिता अनुज भोई उम्र 03 वर्ष अपने नाना कुमरमणी के साथ सामान खरीदने जोगनीपाली रविन्द्र भोई के किराना दुकान गयी थी. रविन्द्र भोई द्वारा पेट्रोल बेचते समय लापरवाही पूर्वक पेट्रोल दीक्षा के शरीर में गिर जाने एवं जलती हुयी मोमबत्ती गिर जाने से दीक्षा के शरीर में आग लग गयी और वह जल गयी. उसे इलाज के लिए कालडा बर्न एण्ड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर रायपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की घटना 30 अगस्त 2022 की है.
पुलिस ने आरोपी रविन्द्र भोई के खिलाफ अपराध धारा 285,304(A) भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है.