
बसना : फिल्म देखने आये युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम दुधिपाली के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वे ग्राम भानपुर जाने के लिए निकले थे तभी पुल के डिवाईडर में उनकी बाइक टकरा गयी.
ग्राम भानपुर थाना सलिहा (बलौदाबाजार) निवासी तीर्थ प्रसाद पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 22 मई को संदीप पटेल एवं उसके दोस्त लोकेश्वर यादव और नागेश्वर यादव बसना फिल्म देखने जा रहा हूं कहकर मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG06 GU 9896 में घर से निकले थे. मोटर सायकल को संदीप पटेल चला रहा था. बसना में फिल्म देखकर ग्राम छोटेडाभा लोकेश्वर यादव के जिजा ईश्वर यादव के यहां गये थे.
रात को खाना खाकर ग्राम भानपुर घर वापस आ रहे थे तभी रात करीबन 10:30 बजे ग्राम दुधीपाली के पास रोड किनारे पुल के डिवाईडर में संदीप पटेल अपने मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर एक्सीडेंट कर दिया. संदीप पटेल को ईलाज हेतु सीएचसी बसना में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मोटर सायकल में बैठे लोकेश्वर यादव और नागेश्वर यादव को चोटें आई है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.