
महासमुंद : पार्किग में खड़ी रेलवे के कर्मचारी की मोटर सायकल चोरी
महासमुंद के रेल्वे स्टेशन के सामने पार्किग में खड़ी रेलवे के कर्मचारी की मोटर
सायकल चोरी हो गयी. चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने अज्ञात
चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत केस
दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज
शिकायत के मुताबिक, वार्ड न0 7
नयापारा महासमुन्द निवासी मोहम्मद सईद 15 मई को अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र.
CG 04 NB 3057 कीमती 15 हज़ार रूपये को सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन के सामने
पार्किग में खडा किया था.
दोपहर 3 बजे खाना खाने के लिये घर जाने वाला था. उसने पार्किंग आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल वहां नहीं थी. वह आस पास पता तलाश करते रहा लेकिन बाइक नहीं मिली तो उसने 24 मई को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी.
शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें