news-details

महासमुंद : तनाव प्रबंधन और आत्महत्या रोक पर कार्यशाला की गई आयोजित

महासमुन्द : 27 मई क़ो ओल्ड एज होम आशियाना बृद्ध आश्रम में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम स्पर्श क्लिनिक मेडिकल कालेज संबद्ध जिला चिकत्सालय महासमुन्द में तनाव प्रबंधन और आत्महत्या रोक पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में स्वस्थ्य जीवन शैली खान पान व स्वछता पर विशेष ध्यान देने व मानसिक तनाव क़ो कम करने के लिए योग साधन करे, नियमित दिनचर्या क़ो ठिक रखे, सभी क़ो इन डोर आउट डोर गेम के साथ अधिक से अधिक मनोरंजन के साधन क़ो अपनाये. ओल्ड एज होम में खुर्सी दौड़ भी कराया गया और साथ ही बलून के माध्यम से तनाव क़ो कम करने की विधि बताय गया.

कार्य शाला डॉ एस आर बंजारे मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व श्री रोहित कुमार वर्मा डी पी एम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य के समनवय से किया गया. कार्यशाला का आयोजन मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल खूंटे और आशियाना ब्रद्ध आश्रम में 34 लोग उपस्थित थे संचालक प्रियंका चंद्राकर व उनके टीम का सहयोग रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें