
बसना : सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र हिमांशु और खुशांश का नवोदय के लिए चयन
सरस्वती शिशु मंदिर बसना द्वरा संचालित अरेकेल मार्ग विद्यालय के छात्र हिमांशु साहू पिता परमेश्वर साहू, भैया खुशांश वर्गे पिता सहदेव वर्गे (शिक्षक) का नवोदय विद्यालय में कक्षा – षष्ठ के लिए चयन हुआ है।
समिति के अध्यक्ष धनेश्वर साहू, व्यवस्थापक रामचंद्र अग्रवाल, रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव, सुभाष शर्मा, सतीश चन्द्र बेहरा, रमेश कर, रमेश अग्रवाल, सौम्यरंजन कानूनगो एवं समस्त सदस्यगण प्राचार्य नंदू राम निर्मलकर, प्रधानाचार्य भरोस राम साव आचार्य बंधु भगिनी एवं अभिभावक बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद प्रदान किए। हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि प्रतिवर्ष विद्यालय से नवोदय विद्यालय हेतु भैया बहनों का चयन होता है ।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें