
सरायपाली : पत्नी की चरित्र पर शंका करते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से करता था प्रताड़ित
अश्लील पोस्ट कर किया बदनाम
वर्ष 2017 से कर रहा था प्रताड़ित
सरायपाली थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ चरित्र पर शक करते हुये मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करने का मामला दर्ज कराया है. थाने दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अपनी पत्नी को वर्ष 2017 से प्रताड़ित कर रहा है. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर अश्लील गाली गीलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करता था.
साथ ही उसने अश्लील पोस्ट कर बदनाम भी किया एवं जान से मारने की धमकी दी. महिला ने मामले की शिकायत 27 जुलाई को थाने में दर्ज करायी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 94, 323, 506, 509 ख. के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें