news-details

महासमुंद : अलग-अलग थानों में अवैध शराब की कार्यवाही पर पुलिस ने दर्ज किये 14 मामले.

महासमुंद जिले भर के अलग-अलग थानों में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कुल 14 मामले दर्ज किये गए हैं. जिसमे पिथौरा, बागबाहरा, बलौदा, सरायपाली, बसना, पटेवा और सिंघोड़ा पुलिस ने एक-एक सांकरा पुलिस ने 3 तेंदुकोंना और तुमगांव पुलिस ने दो-दो मामलों में कार्यवाही की है.

पिथौरा पुलिस की कार्यवाही में आरोपी तुलाराम यादव पिता प्रेमकुमार उम्र 22 साल निवासी कौड़ीया पारा से शराब बिक्री करने वास्ते रखे 3000 एम एल. महुआ शराब कीमती 600 रू. को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया है.

सिघोंड़ा पुलिस की कार्यवाही में राफेल रोड नाला किनारे आरोपी देवेन्द्र कलेत पिता नेहरू उम्र 30 साल निवासी छुईपाली,  थाना सिघोंड़ा से घटनास्थल पर शराब बिक्री करने वास्ते रखे 4000 एम एल. महुआ शराब कीमती 800 रू को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया है.

बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही में गांजर रोड बीहाझर से आरोपी मिश्राम मेहर पिता जेठूराम निवासी वार्ड नं. 6 ऊपरपारा बीहाझर से बिक्री करने वास्ते रखे 4000 एम एल. महुआ शराब कीमती 800 रू को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया है.

बलौदा पुलिस की कार्यवाही में जलगढ़ चौक दुकान के पीछे से आरोपी संजय राणा पिता गोपीनाथ उम्र 20 साल निवासी जलगढ़, से बिक्री करने वास्ते रखे 4000 एम एल. महुआ शराब कीमती 800 रू को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया है.

सरायपाली पुलिस की कार्यवाही में दुलारपाली तालाब के पास आरोपी योगेन्द्र साहु पिता प्रेमलाल उम्र 34 साल निवासी दुलारपाली को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया है.

बसना पुलिस की कार्यवाही में आरोपी के घर सामने ग्राम जमड़ी में आरोपी उत्तर सागर पिता स्व. भोलानाथ उम्र 50 साल निवासी जमड़ी को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया है.

तुमगांव पुलिस की कार्यवाही में चखना दुकान खट्टी मोड़ कांपा में लोकेश चन्द्राकर पिता स्व. नारायण उम्र 32 साल निवासी कांपा को अवैध रूप से घटनास्थल पर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर उसके कब्जे से 90 एम एल. देशी प्लेन शराब कीमती 40 रू को जप्त कर आरोपी का चखना दुकान भोरिंग चौक तुमगांव में आरोपी चन्द्रकुमार जांगड़े पिता तेजराम उम्र 45 साल निवासी कौवाझर को अवैध रूप से घटनास्थल पर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर उसके कब्जे से 90 एम एल. देशी प्लेन शराब कीमती 40 रू को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.

तेन्दूकोना पुलिस की शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही में ग्राम बुदेंली, अम्बेडकर चौक के पास आरोपी उदय राम मिरी पिता स्व. मंगलू उम्र 52 साल निवासी गोंगल,  के कब्जे से 100 एम एल. देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया. तथा ग्राम सम्हर रोड किनारे,  आरोपी रोहित साहु पिता पानसिंह उम्र 27 साल निवासी सम्हर, को अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.

पटेवा पुलिस की कार्यवाही में आरोपी के घर परछी ग्राम चिरको में आरोपी सादराम टंडन पिता सोनसाय निवासी चिरको, को अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.

सांकरा पुलिस ने छुवाली पतरेा में आरोपी मनोज प्रधान पिता कीर्तन उम्र 33 साल निवासी छुवाली पतरेा, ग्राम भोकलूडीह में आरोपी राजेन्द्र बरीहा पिता चंद्रमणी उम्र 30 साल निवासी भोकलूडीह, तथा आरोपी रामसागर ठाकुर पिता दासरथी उम्र 45 साल को अवैध रूप से घटनास्थल पर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें