
किसानों के खाते में इस दिन तक आएगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 सितंबर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सीतामढ़ी-हरचौका में करीब साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से बने राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों का लोकार्पण किया। मवई नदी के किनारे राम वनगमन पर्यटन परिपथ में राम वाटिका और अन्य अधोसंरचना विकास के कार्य कराए गए हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए लगभग 360 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि अंतरित कर दी जाएगी।
सीएम ने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना और इस तरह की अन्य योजनाओं के माध्यम से अब तक 01 लाख 75 हजार करोड़ रुपए की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले आपके जिले में बिजली मध्यप्रदेश से आती थी अब बिजली आपके प्रदेश से ही आती है। हमने नया जिला, नया अनुविभाग इसलिए बनाया ताकि तरक्की तेजी से हो सके। आपके जिले में हमने 1260 करोड़ रुपए के विकास कार्य किये हैं।