
महासमुंद : स्पेशल एजुकेटर के 3 पदों पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 3 अक्टूबर को
महासमुंद : समावेशी शिक्षा कक्षा 9वीं से 12वीं अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के 3 पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त दावा-आपत्तियों के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन हेतु सूची जारी की गई है।
सूची जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन 3 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, जिला पंचायत रोड महासमुंद में किया जाएगा। सूची अनुसार अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं दो-दो छायाप्रति लाना सुनिश्चित करें।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें