
बसना : अज्ञात ट्रक की ठोकर से बुजुर्ग घायल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सनबहाली के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम सनबहाली निवासी उदयदास मानिकपुरी पिता लालदास मानिकपुरी उम्र 42 साल ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है की ग्राम परसकोल में बन रहे अस्पताल में उसके पिताजी लालदास राजमिस्त्री एवं चौकीदारी का काम करते हैं.
13 सितम्बर को शाम करीब 06 बजे मेनरोड़ ग्राम परसकोल में धनेश खुंटे के दुकान के सामने किसी अज्ञात ट्रक के चालक ने लालदास को ठोकर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई. उसे इलाज के लिए गंभीर हालत में श्याम हास्पीटल भंवरपुर ले जाया गया, जहाँ दो तीन घंटा ईलाज करने के बाद गंभीर हालत होने से हुबीन हॉस्पीटल रायपुर ले जाया गया वहां 12 दिन ईलाज कराने के बाद वापस घर आये. लालदास का दिमागी हालत ठीक नहीं है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.