news-details

बसना : किसान के साथ डंडे से की मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह में एक व्यक्ति ने डंडे से मारपीट की, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. ग्राम बोईरडीह निवासी संतोष प्रधान ने अपनी शिकायत में बताया है की वह अपने सायकल से अपने खेत में काम करने जा रहा था. रास्ता में वाल्मिकी के ब्यारा के पास गांव का निर्मल प्रधान मिला. संतोष रूककर निर्मल प्रधान से बात कर रहा था इसी दौरान गांव का संजय प्रधान अपनी मोटर सायकल से अपने खेत जा रहा था. संजय ने संतोष को बोला कि जाने के लिए रास्ता दो तब संतोष ने कहा बगल में रास्ता है चले जाओ.

इतने में संजय ने मुझे जाने नहीं दे रहा है कहकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर संतोष के सायकल में रखे डण्डा को निकालकर संतोष के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. मारपीट करने से संतोष के बांये हाथ भुजा, बांये पसली, कुल्हा में चोंटे आई है.

मामले की शिकायत एक बाद पुलिस ने आरोपी संजय प्रधान के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें