
महासमुन्द जिले के 5 हजार 315 बेरोजगारों को मिला बेरोजगारी भत्ता

यहां महासमुन्द की स्वान वीसी कक्ष में कलेक्टर प्रभात मलिक, रोजगार अधिकारी ए ओ लारी, कौशल विकास सहायक संचालक अशोक साहू एवं हितग्राही मौजूद थे। यहां ग्राम खैरा की पूजा बंजारे ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी है और घर में रहकर एक ग्रहणी का काम करती है । बेरोजगारी भत्ता योजना लागू होने के बाद फॉर्म भरा और उनका फार्म स्वीकृत हो गया ।उन्हें आज छठवीं किश्त की राशि मिली है ।योजना के तहत वे सिलाई प्रशिक्षण के लिए भी चुनी गई है। जिससे वह चार महीना की सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता से प्राप्त राशि का वह सिलाई के लिए कच्चा मटेरियल और बच्चों के पढ़ाई पर खर्च करती हैं ।ढाई हजार रुपए प्रति माह आवक होने से उनकी बहुत बड़ी समस्या हल हो रही है।
इसी तरह ग्राम हथखोज के वतन सिंह ने बताया कि
वे स्नातकोत्तर करने के बाद पीएचडी कर रहे हैं । वह योजना के तहत कराटे का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं।इस राशि को वे प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी में खर्च कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ी मदद की है।इसके लिए उन्होंने बहुत आभार जताया। ग्राम बाँसकुड़ा की कुमारी ऋतु ध्रुव ने बताया कि वे पार्ट टाइम जॉब करती है।बेरोजगारी भत्ता योजना से उन्हें हर माह 2500 रुपये मिलता है।अभी वे इस योजना के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्हें विश्वास है कि प्रशिक्षण के बाद अच्छी सैलरी पर फुलटाइम जॉब मिलेगा।