
सांकरा : 16 वर्षीय नाबालिग ने साड़ी से लगाई फांसी
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम डोडरकसा में 16 वर्षीय नाबालिग युवती ने साडी से फांसी लगा ली. घटना की सुचना युवती के पिता अरूण सिदार ने थाने में दी की उसकी बेटी कुमारी मीना सिदार (16) ने अपने घर पर साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें