
महासमुंद : मोटर सायकल की भिडंत में एक की मौत
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम लभरा खुर्द NH-353 रोड रेस्ट हाउस के पास दो मोटर सायकल की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने मर्ग जांच में पाया की 31 अगस्त को राजा सिन्हा अपने साथी योगेश चन्द्राकर के साथ अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 0923 से बागबाहरा से महासमुंद राखी बंधवाने अपने रिस्तेदार के घर आये थे. राखी बंधवाने के बाद वापस बागबाहरा जा रहे थे. मोटर सायकल को राजा सिन्हा चला रहा था तथा पीछे योगेश चंद्राकर बैठा था. लगभग शाम 05:55 बजे सोहम हॉस्पिटल के आगे ग्राम लभरा खुर्द NH-353 रोड रेस्ट हाउस के पास पहुंचा था.
उसी समय बागबाहरा तरफ से आ रही मोटरसायकल क्र. CG 04 MN 1236 का चालक अपनी वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से विपरित दिशा में लाकर राजा सिन्हा के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे राजा सिन्हा के शरीर में गंभीर चोट आई, उसे ईलाज कराने के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोटर सायकल के पीछे बैठे योगेश चंद्राकर को चोट नहीं लगी है.
मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्र. CG 04 MN 1236 के चालक के खिलाफ अपराध धारा 304(A) भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.