
सरायपाली को नए 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा की सौगात
सरायपाली
विकासखंड
को शासन द्वारा नए 102 महतारी एक्सप्रेस प्रदान किया गया है जिसका 30 सितंबर 23 को स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली अस्पताल प्रबंधन के डॉ रमेश साहू, डॉ कमलेश प्रधान, टी आर धृतलहरे , शीतल सिंह व घनश्याम साहू के द्वारा विधिवत पूजा करके वाहन चालक को गाड़ी सुपुर्द किया गया । इस संबंध में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे ने बताया की 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का उपयोग गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी समस्या व जांच के लिए तथा 0 से 1 वर्ष के बच्चे को बीमार पड़ने पर उन्हें घर से स्वास्थ्य केंद्र तक निशुल्क आने जानें के लिए उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए हितग्राही को टोल फ्री नंबर 102 में फोन करना होता है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें