
सरायपाली (बलौदा) : मारपीट कर महिला के घर और किराना दुकान में तोड़फोड़ कर दुकान में लगाई आग, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कसडोल में एक महिला के घर और किराना दूकान में तोड़फोड़ कर दुकान में आग लगाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सखी मेहेर पति स्व. धनपति मेहेर उम्र 60 वर्ष निवासी कसडोल अपने पुत्र करन मेहेर व पुत्री ताराकांती मेहेर एवं कुन्ती मेहेर के साथ रहते हैं. गांव के गली में उनका छोटा सा किराना दुकान है. जिसे सखी मेहेर चलाती है. सखी मेहेर के पुत्र पुत्रियाँ घर में कपड़ा बुननें का काम करते हैं.
गांव में अनंत चर्तुदशी का पूजा कर रहे थे जिसका 30 सितम्बर को दोपहर करीब 01-02 बजे विसर्जन कर रहे थे. इस दौरान करन मेहेर भी गया था. गांव के हिमालय मेहेर, गोपाल मेहेर, सुभाष मेहेर एवं कुलमणी मेहेर ने किसी बात को लेकर करन मेहेर को गाली गलौज कर जान से मारनें की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये आरोपी घर अंदर घूसकर सखी के घर के अंदर रखे कपड़े बुननें का मशीन को एवं घर के अन्य घरेलु सामान को तोड़फोड़ कर घर के परछी में लगा हार्वेस्टर को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाये तथा सखी एवं उसकी लड़कियों को भी गाली गलौज कर जान से मारनें की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये और सखी के परिवार को घर से बाहर निकाल दिये और आरोपी लोग लाठी, डंडा लोहे की रॉड, पत्थर से घर को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचानें के बाद सखी के किराना दुकान में भी आग लगाकर किराना सामान एवं दुकान में रखा फ्रिज, पंखा, को जलाकर नुकसान पहुंचाये हैं.