news-details

बागबाहरा : गणेश विसर्जन के दौरान दो लोगों ने की मारपीट

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनसुनिया निवासी एक युवक ने गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 29 सितम्बर को शाम करीब 5 बजे गांव में गणेश विसर्जन हो रहा था. सोहन कुमार कुर्रे गांव के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के सामने खडा था. उसी समय गांव के कमलेश ठाकुर एवं रामचरण नायक आये और पुरानी रंजिश की बात को लेकर दोनो एक राय होकर सोहन कुमार कुर्रे मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये है, 

रामचरण नायक द्वारा पास में पडे ईंट के टुकडे से फेंककर मारने से उसके आंख के ऊपर चोट लग कर खून निकलने लगा. मारपीट को देख कर टिकेश्वर, खगेश निषाद बीच-बचाव किये. जिसके बाद सोहन कुमार कुर्रे को उपचार हेतु बागबाहरा शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज कराने के बाद उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी.
पुलिस ने आरोपी कमलेश ठाकुर, रामचरण नायक के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें