
बसना : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक
नेहरू युवा केंद्र महासमुंद युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं लक्ष्मी महिला समिति समूह के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत मेढ़ापाली के आश्रित ग्राम ठूठापाली में एक घंटे श्रमदान करते हुए सार्वजनिक जगह विद्यालय परिसर,गौठान परिसर, आंगनबाड़ी परिसर, निर्मला घाट परिसर, हेड पंप सहित गांव गलियों की साफ सफाई किया गया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.
उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान , ने बताया कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है, और हर प्रयास अहमियत रखता है. केंद्र सरकार ने , इस अभियान के संबंध में एक तारीख एक घंटा एक साथ का नारा दिया है.
यह पहला स्वच्छता पखवाड़ा , स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की कड़ी है, स्वच्छता, के श्रमदान हम सब की जिम्मेदारी है इसके प्रति लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है सरपंच मेघनाथ पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना लोगों को संगठित करना और भारत को स्वच्छ बनाने में देशवासियों खासकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है.
नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी एम टी एस ब्रिजेश सिंह चंदेल मार्गदर्शन का मिला उक्त स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम में युवा समिति से कुंजबिहारी,सुरेन्द्र कुमार, कुशल कुमार, चैनसिंह दीवान जीतेन्द्र पटेल खगेश्वर , शंकर दीवान सहित आंगनबाडी़ कार्यकर्ता श्रीमती उत्तरा पारेश्वर सहा.कार्यकर्ता बेदमोती दीवान ,लक्ष्मी महिला स्व सहायता समुह ठूठापाली से अध्यक्ष दुशीला दीवान , सावित्री दीवान , खिलेश्वरी दीवान, अहिल्याबाई, केंवरा, रूपाबाई , लिखनबाई, टेकमोती, पूजा , मालती दीवान , फुलेश्वरी सहित ग्रामीण जन भी काफी जनसंख्या में उपस्थित रहे.