news-details

तुमगांव : साथियों के साथ काम करने जा रही महिला को बाइक ने मारी ठोकर

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फुसेराडीह के पास अपने साथियों के साथ काम करने जा रही महिला को बाइक चालक ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गयी. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

ग्राम फुसेराडीह निवासी नारायण सिंग ध्रुव ने अपनी शिकायत में बताया है की 13 सितम्बर को सुबह करीब 08:30 बजे उसकी पत्नि कुमारी बाई ध्रुव अपने साथियों के साथ काम करने खेत जा रही थी. 

इसी दौरान मोटरसायकल क्रं. CG 22 X 7988 का चालक अपने परिवार के साथ सिरपुर से कुहरी की ओर जा रहा था. उसने अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर कुमारी बाई ध्रुव को ठोकर मार दिया, जिससे उसके सिर एवं पैर में चोट आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोटरसायकल क्रं. CG 22 X 7988 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें