news-details

पटेवा : सरपंच पति और उसके भाई के साथ मारपीट, पुलिस को सुचना देने की कोशिश की तो फोन छीनकर भागा आरोपी

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बावनकेरा में सरपंच पति के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. आरोप है की शराब बिक्री करने से मना करने पर आरोपियों ने सरपंच पति और उसके भाई के साथ मारपीट की. सरपंच पति ने जब मोबाइल से पुलिस को सुचना देने का प्रयास किया तो एक आरोपी फोन छीनकर भाग गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम बावनकेरा निवासी डोगेश टंडन पिता स्व. हेतराम टंडन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की उसकी पत्नी रानी डोगेश टंडन ग्राम पंचायत बावनकेरा की सरपंच है. 30 सितम्बर को रात्रि लगभग 07:30 बजे ग्राम मुंगईमाता में अवैध शराब बिक्री के सम्बन्ध में सूचना मिलने पर सरपंच पति ने पतासाजी के लिये गाँव के तीन व्यक्तियो को भेजा. आरोपियों को शराब की बिक्री करते पाया गया. जिस पर उन लोगों को समझाया जा रहा था कि सरपंच को सूचना मिला है और उनका आदेश है आप लोग बंद कर यहाँ से चले जाओ.

इतने में डोगेश टंडन अपने भाई गितेश्वर टंडन, मोहन सेवर के साथ पानी टंकी के पास आया तो अवधेश बिहारी, चेतन, हेमंत, अमित, धनंजय गाली गलौच व मारपीट करने लगे. डोगेश और उसके साथी डर के मारे अपने जीजा मोहन के घर चले गये. इतने में कुछ देर बाद पुन: अवधेश बिहारी, चेतन, हेमंत, अमित, धनंजय ने मोहन के घर घुसकर लाठी डण्डा लेकर गाली गलौज करते हुए हेमंत ने डण्डा से डोगेश के सिर में मारकर गंभीर चोट पहुँचाया एवं गितेश्वर टंडन को उन्ही के अन्य लोगो के द्वारा मारपीट की गई. जिससे उसे चोट आई है. आरोप है की मारपीट के दौरान डोगेश ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो हेमंत मोबाईल छीनकर भाग गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अवधेश बिहारी, चेतन, हेमंत, अमित, धनंजय के खिलाफ 147-IPC, 149-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 392-IPC, 458-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें