news-details

बसना : तास पत्ती में जुआ खेलने वाले 06 गिरफ्तार

बसना पुलिस ने 2 अक्टूबर को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के स्थान ग्राम बोहारपार डोंगरी के नीचे पर घेराबंदी कर जुआडियान 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा.

पुलिस ने आरोपी श्याम कुमार पिता चन्द्रसेन स्वर्णकार उम्र 45 साल निवासी सिंघनपुर, कमलेश उम्र 56 साल निवासी सिंघनपुर, किशोर साहू पिता नरसिंग साहू उम्र 60 साल निवासी छुईपाली, सुरेन्द्र नर्मदा पिता प्रेम सुन्दर उम्र 44 साल निवासी छुईपाली, नित्यानंद साहू पिता गोविन्द साहू उम्र 62 साल निवासी छुईपाली तथा सम्पत भोई पिता युद्धिष्टिर भोई उम्र 65 साल साकिन गौरटेक के संयुक्त कब्जे, फड से, पास से नगदी रकम 41270 रूपये, एक नग सफेद प्लास्टिक बोरी, 52 पत्ती तास एवं घटना स्थल से 05 नग मोटर सायकल होण्डा साईन क्र0 CG06 GL 6644, स्प्लेण्डर प्लस क्र0 CG06 GY 2092, होण्डा ड्रीम युगा क्र0 CG13 UF 7103, एक्टीवा स्कूटी क्र0 CG06 GU 0286 एवं हिरो सूपर स्प्लेण्डर क्र0 CG06 GY 6015 किमती करीबन 400000 तथा 06 नग मोबाईल कीमती 70,000 रूपये, जुमला किमती 511270 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, प्र0आर0 ललित पटेल, आर0 सुधीर प्रधान, किशोर साहू, नरेश बरिहा, लखेश्वर चौधरी, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, उमेश साहू एवं थाना बसना स्टाफ का योगदान रहा।


अन्य सम्बंधित खबरें