news-details

मगधा यादव समाज सरायपाली का नुआखाई मिलन समारोह मां रूद्रेश्वरी मंदिर सिंघोड़ा में संपन्न हुआ

मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ इकाई सरायपाली जिला - महासमुंद के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मुख्य उत्सव नुआखाई मिलन समारोह शाखा सभा पोड़ागढ़ ,खपरीडीह,छुईपाली का मां रूद्रेश्वरी मंदिर परिसर की मनोरम घाटी में रखा गया। सर्वप्रथम ईष्ट देव भगवान राधा कृष्ण एवं मां समलेश्वरी के छायाचित्र पर धूप ,दीप ,नारियल तिलक ,चंदन आरती कर पूजा अर्चना किया गया।ततपश्चात समाज के वयोवृद्ध जनों का राधे-राधे गमछा पहनाकर सम्मान किया गया। मां समलेश्वरी का नवान्न चारा ग्रहण किया गया।नवान्न चारा नये धान को भुनकर पीसकर गुड़ मिलाकर बनाया जाता है। उसके बाद जुहार भेंट घाट में वयोवृद्धों का सभी बंधुओं ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सामाजिक नियमावली पर विस्तार पूर्वक गहन, चिंतन मनन करते हुए। सभी स्वजातीय बंधुओं का विचार लेते हुए नीति - नियमों पर विचार - विमर्श किया गया। 

सभी सदस्यों के सहमति पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर नियमावली बनाने के लिए सहमति दी गई। सभी बंधुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर तृप्त हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मार्गदर्शक वयोवृद्ध ध्रुव मलिक, रथराम यादव,अमृत लाल बगर्ती, चमरु छत्तर, चंद्रभानु, मधु मंगल, नीलांबर ,रघुनाथ अध्यक्ष ब्लॉक हीराधर बगर्ती, शाखा सभा खपरीडीह कृष्टो टांणी, शाखा सभा पोड़ागढ़ फकीर कठार, शाखा सभा छुईपाली मोहर सिंग यादव,पवन यादव,मदन दीप, दुर्वादल दीप ,लखपति यादव ,अनिरुद्ध यादव, धनेश्वर बांक, प्रकाश यादव, राजेश यादव ,पंकज महाकुर,रविशंकर, प्रेमलाल, महेंद्र जाल,प्रताप जाल, पंचु कुमार ,भरत भोई, अधिकारी ,रघुनाथ नाग, घनश्याम, राजकुमार, शौकी लाल,बिम्बाधर, राजेंद्र मटारी, मधु, खगेश्वर मटारी, संजय यादव,गजेंद्र यादव, चंद्रभानु यादव, दिलीप यादव ,गोपाल, थबीर भोई, डोलामणी , चैतन्य मांझी, भीम मांझी, सुदर्शन, सुबल, रसिक, चतुर्भुज, ताराचंद, सहदेव बाघ, सुरेंद्र ,राकेश, फूलसिंग, प्रफुल्ल ,संजय यादव, दुखीश्याम यादव,दुकालु,करुणा,वीरेंद्र , बिरंची,तपन,हितेश यादव,प्रवीण, बालमुकुंद ,चक्रधर ,विद्याधर, दुखनासन, नीलांचल गिरधारी ,युधिष्ठिर ,चुंगीलाल, कौशिक, जन्मजय प्रदीप ,खगेश्वर, कमल, मुरलीधर ,निरंजन अनिरुद्ध विनोद , पुरुषोत्तम, ललित ,जीवर्धन, विष्णु चंद्रभानु ,पीतांबर, बाबूलाल ,कृष्ण किशोर, प्रदीप राखी ,बच्छ, रमेश, डिग्री लाल ,कीर्तन ,देवनाथ, निरंजन, निलान्द्री ,दुर्योधन,मथामणी,पदमन, विजय यादव , शत्रुघ्न, चंद्रहास, सुभाष चंद्र बाघ, रविलाल ,प्रकाश चंद्र ,गोलबदन, मुरली छत्तर, मणी सलमा, नंदलाल, संतोष , चक्रधर जैराम, आनंद बाघ,गुणमणी ,रामनाथ एवं स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र भोई एवं रामकृष्ण गजपोड़ ने किया।


अन्य सम्बंधित खबरें