news-details

Bilaspur Railway Division: 1 अक्टूबर से लागू रेलवे की नई समय-सारणी, इन ट्रेनों की टाइमिंग बदली

बिलासपुर।भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 अक्टूबर, 2023 से विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए आंशिक परिवर्तन किया गया है।

 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 01 अक्टूबर, 2023 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 229 गाड़ियों का परिचालन समय कुछ स्टेशनों में 01 अक्टूबर, 2023 से बदलाव किया गया है।

अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 229 स्टेशनों में गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।

देखें सूची

 

No Image
 


अन्य सम्बंधित खबरें