news-details

बागबाहरा : मेन रोड पर चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

सुकदेव वैष्णव; बागबाहरा के पंजाब नेशनल बैंक के सामने मेन रोड पर चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 12 अक्टूबर को पुलिस मुखबिर की सूचना पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने मेन रोड बागबाहरा पहुंची. जहाँ आरोपी मनीष राज यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं 03 थानापारा, बागबाहरा लोगों को अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर हवा में लहराते हुये आने-जाने वाले लोगों को डराते धमकाते मिला, जिसे पुलिस ने पकडकर उसके कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार हथियार चाकू जप्त किया. 

आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया. आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 170/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह(IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. यूलैंडन यार्क, थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक महेश साहू, सहायक उप निरीक्षक तिलक सिंह ठाकुर, आरक्षक एकलव्य बैस, पीयूष शर्मा, महेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा.


अन्य सम्बंधित खबरें