news-details

पिथौरा : पुलिस ने 7 वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश.

सुकदेव वैष्णव. पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा प्रेमलाल साहू द्वारा आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली करने हेतु निर्देशित करने पर, उक्त निर्देशों का पालन करते हुए 12 अक्टूबर को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय महासमुन्द के न्यायालय के प्रकरण में शामिल वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

गिरफ्तार वारंटी :-

प्रकरण क्रमांक 425/2020 के वारंटी अभियुक्त  छन्नू टण्डन पिता स्व गोवर्धन टण्डन उम्र 31 वर्ष साकिन पचरी थाना पटेवा  

प्रकरण क्रमांक 143/2022 के वारंटी अभियुक्त- मन्नू लाल साहू पिता स्व गणेश साहू उम्र 60 वर्ष साकिन गोंगल थाना पटेवा,

लोकेश साहू पिता मन्नू साहू साकिन गोंगल थाना पटेवा, 04- पीला उर्फ रेशम साहू पिता बैसाखू साहू उम्र 33 वर्ष साकिन गोंगल थाना पटेवा

होताराम साहू पिता मन्नू लाल उम्र 48 वर्ष साकिन गोंगल थाना पटेवा

प्रकरण क्रमांक 546/2016 के वारंटी बलराम बरिहा पिता सकीतर्न उम्र 22 साल साकिन झलप थाना पटेवा

प्रकरण क्रमांक 1429/2018 के वारंटी बुटुराम पटेल पिता हरस पटेल उम्र 42 वर्ष साकिन धनगांव रायतुम थाना पटेवा जिला महासमुन्द को न्यायालय पेश किया गया…

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक पौराणिक, प्रआर 196 प्रदीप बरिहा, आरक्षक नरेश जोशी, आरक्षक अनिल गिलहरे, आरक्षक गिरवर साहू, आरक्षक आशीष जांगडे, महिला आरक्षक पुष्पलता ठाकुर एवं थाना पटेवा स्टाफ द्वारा की गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें