
CG : शिवनाथ नदी में डूबने से 15 साल के नाबालिग लड़के की मौत
राजनांदगांव। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 15 साल के नाबालिग लड़के की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक देवकुमार चोरिया 15 वर्ष पिता संत लाल चोरिया ग्राम कोचेरा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद निवासी डोंगरगांव थाना क्षेत्र ग्राम सांकर दाह के शिवनाथ नदी में सुबह 5.10 बजे नहाने के दौरान डूब गया, जिसकी सुचना पर पुलिस और एस.डी.आर.एफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नदी में बच्चे की तलाश की, वहीं घंटो कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे की लाश को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अन्य सम्बंधित खबरें