
खल्लारी : 10 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
सुकदेव वैष्णव. खल्लारी थाना क्षेत्र मे अवैध रूप से हाथ भट्टी देशी महुआ शराब जरीकेन में कुल 10 लीटर भरी हुई बिक्री करने हेतु रखे मिलने पर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई. आरोपी के कब्जे से शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेंद्र सिंह (IPS) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु. अधिकारी (पु) महासमुंद मंजुलता बाज द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने पश्चात थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है. उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह थाना प्रभारी खल्लारी के मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर को मुखबिर सूचना पर ग्राम बोहरडीह में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ शराब बिक्री करने रखे मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
आरोपी तरुण बघेल पिता मोती राम बघेल उम्र 26 साल ग्राम बोहरडीह के कब्जे से एक प्लास्टिक जरीकेन में 10 लीटर भरी हुई कुल 10 लीटर भरी हुई अवैध महुआ शराब कीमती 2000 रूपये का जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा.
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेंद्र सिंह (IPS) द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुन्द आकाश राव एवं अनु. अधिकारी (पु) महासमुंद मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह थाना प्रभारी खल्लारी, सउनि पंकज बाघ , आर0 गोविंद बेहरा,आर0 हीरालाल अकोनिया, थाना खल्लारी पुलिस द्वारा किया गया.