news-details

CG : मोटर सायकल की जबरदस्त भिडंत, 2 की मौत

बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीघाट के पास दो बाइक की भिडंत हो गयी. हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गयी. वहीँ दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दर्रीघाट के पास नेशनल हाइवे-49 के पास शनिवार दोपहर दर्रीघाट निवासी तिलक राम कश्यप 48 वर्ष अपने मित्र सहोरिक सतनामी के साथ बाइक में सवार होकर मस्तूरी तरफ से दर्रीघाट की ओर मुड़कर बस्ती तरफ जा रहे थे.

तो वही दूसरी बाइक में सवार सक्ति जिले के हसौद निवासी नागेश्वर साहू 23 वर्ष अपने मित्र प्रफुल साहू के साथ बिलासपुर तरफ से वापस सक्ति की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दर्रीघाट के पास नेशनल हाइवे के पास दोनों बाइक चालकों की आमने-सामने भिडंत हो गई. हादसे में दोनों चालक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


अन्य सम्बंधित खबरें