news-details

बागबाहरा : पिकप की ठोकर से मोटरसायकल चालक गंभीर

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम बिहाझर के पास पिकप की ठोकर से एक मोटरसायकल चालक के गंभीर होने पर अज्ञात चालक के ख़िलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर 2023 शनिवार को देव प्रसाद साहू निवासी बिहाझर बागबाहरा से नरसिंग साहू के साथ अपनी मोटर सायकल CG 06 P 7694 में घर आ रहा था, इसी दौरान बिहाझर के पास भेखलाल साहू के घर पास एक अज्ञात पिकअप वाहन की ठोकर से देव प्रसाद साहू को गंभीर चोट लगी. एवं नरसिंग साहू को भी चोट लगने से तत्काल बागबाहरा अस्पताल ले गये.

घटना में देवप्रसाद साहू को ज्यादा चोट लगने के कारण रायपुर अस्पताल रिफर कर दिया गया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले में पुलिस ने अज्ञात पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 भादिव का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें