news-details

पिथौरा : ग्रामीणों ने की कोटवार को हटाने की मांग

महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार के ग्रामीणों ने कोटवार को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. 10 अक्टूबर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है की ग्राम पंचायत मुढ़ीपार के कोटवार रामचन्द्र जगत जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है. कोटवार रामचन्द्र जगत के द्वारा अपने कार्य का पूर्णतः परिपालन नहीं किया जा रहा है.

आरोप है की कोटवार के द्वारा आधी-आधूरी मुनादी की जाती है, जिससे ग्रामवासी ग्राम सभा की महत्वपूर्ण सूचना एवं अन्य सूचनाओं से वंचित हो रहे है. ग्रामीणों को लाभकारी सूचनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते ग्रामीणों ने 10 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से कोटवार रामचन्द्र जगत को हटाये जाने की मांग की है.


अन्य सम्बंधित खबरें