
कोमाखान : गली में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बांसकाटा की गली में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बांसकाटा निवासी बेनू राम निराला 24 अक्टूबर को रात लगभग 09 बजे खाना खाकर घर के सामने गली में बैठा था. तभी गांव के चैनदास निराला आया और यहां पर क्यों बैठे हो कहकर गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगा.
मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे डंडे से बेनू राम निराला के छाती एवं सिर एवं दाहिने हांथ में मारपीट किया, जिससे उसे चोंट आई है. झगड़ा को देखकर पास में खड़े ऐस राम निराला एवं कुंती बाई निराला वहां पर आये और बीच बचाव कर झगड़ा को छुड़ाये हैं.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चैनदास निराला के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें