
सांकरा : दशहरा पर्व के दौरान मारपीट, FIR दर्ज
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्डीह में दशहरा पर्व के दौरान मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम सल्डीह निवासी पुरुषोत्तम साहू ने शिकायत में बताया है की 24 अक्टूबर को गांव में दशहरा पर्व मनाया जा रहा था. रात्रि करीब 9 बजे पुरुषोत्तम पंचायत भवन के पास काफी भीड होने से पुरुष व महिलाओं को अलग-अलग खडे होने के लिए व्यवस्था में लगे थे. उस समय सलीम साहू पुरुषोत्तम के पीछे तरफ से आकर उसके शर्ट को पकडकर खींचा और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से पुरुषोत्तम के नाक के पास मारने लगा, जिससे उसे चोटे आई.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सलीम साहू के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें