news-details

बागबाहरा : ऑटो पार्ट्स दूकान के सामने मारपीट

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगासेर के ऑटो पार्ट्स दूकान के सामने एक व्यक्ति के साथ पुरानी विवाद को लेकर मारपीट की खबर सामने आई है. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

ग्राम चारभांठा निवासी रमेश कुमार ठाकुर 31 अक्टूबर को दोपहर करीब 4 बजे अपने मोटर सायकल को बनवाने के लिए ग्राम मुनगासेर भुनेश्वर के ऑटो पार्ट्स दूकान गया था. मानिक ठाकुर निवासी नवाडीह आया और भुनेश्वर के आटो पार्ट्स की दुकान के सामने पुरानी विवाद को लेकर अश्लील गाली गलौज करने लगा. मना करने पर उसने हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में गिरा दिया और अपने पास रखे ब्लेड से रमेश कुमार ठाकुर के दाहिना हाथ के कोहनी के ऊपर मोड़ के पास काट दिया, जिससे वह घायल हो गया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मानिक ठाकुर के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें