news-details

सरायपाली : खेत में जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहंदा के खेत में जुआ खेलते जुआरिओं को पुलिस ने दबोचा है. 31 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम मोहंदा पहुंची, जहाँ कुछ लोग देवांशी कंप्यूटर के घर के पीछे खेत में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा.

पाँचों जुआरी अरक्षित साहू पिता बृजमोहन साहू उम्र 40 वर्ष, हरिशंकर भारद्वाज पिता मोतीलाल भारद्वाज उम्र 37 वर्ष, रत्थूलाल भारद्वाज पिता मिलकराम भारद्वाज उम्र 28 वर्ष, मुरलीधर दास पिता दुलेन्द्र दास उम्र 26 वर्ष तथा अर्जुन भारद्वाज पिता कुमार भारद्वाज उम्र 40 वर्ष के फड एवं पास से 2300 रूपये तथा 52 पत्ती तास व एक प्लास्टिक बोरी को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. सभी आरोपी मोंहदा के निवासी है.


अन्य सम्बंधित खबरें