
सरायपाली विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई
जिला प्रशासन महासमुंद के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के कुशल नेतृत्व में विकासखंड के विद्यालय में सैकड़ों शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं हजारों छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई। इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला सिरबोड़ा में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधान पाठक डी.एन. राणा के नेतृत्व में बच्चों और शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।
इस दिन राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सहायक शिक्षक महेश कुमार साहू ने बताया कि उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और देशभक्ति पूर्ण विचारों से अवगत कराते हुए आजादी में योगदान, राष्ट्र निर्माण एवं संपूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने के उनके योगदान के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए।
राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर सारगर्भित प्रकाश डाला। शासन से प्राप्त शपथ पत्रानुसार भारत की राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु शपथ दिलाते हुए संकल्पित कराया गया।
शपथ की इस महान कुंभ में हायर सेकेंडरी स्कूल केदुवाँ, बलोदा, एमएसजी सरायपाली, झिलमिला, जम्हारी, कलेण्डा(तोरे.)सेजस सरायपाली कुसमीसराल,मल्दामाल,किसड़ी,पारसकोल,मोहंदा,केना, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पैकिन लांती,परसकोल,बोईरमाल, शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा, सिरबोड़ा,खपरीडीह,केसराटाल चिवराकुटा,बानीगिरोला, शास्त्री नगर सरायपाली,कसडोल एवं विभिन्न विद्यालयों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ में भाग लिया।