
सरायपाली : चौहान सेना और श्याम तांडी का गांड़ा समाज से दूर-दूर तक कोई लेना देना नही - मोहन गंधर्व.
सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द ने आज अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस आयोजित की थी, आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मोहन गंधर्व ने बताया कि गांड़ा समाज किस्मत लाल नन्द के समर्थन में है, और कहा कि चौहान सेना का गांड़ा समाज से दूर-दूर तक कोई लेना देना नही है.
मोहन गंधर्व ने गांड़ा समाज के लोगों से किस्मत लाल नन्द को वोट देने की अपील की, वहीं गांड़ा समाज से बीजेपी का टिकट नही मिलने से कांग्रेस में प्रवेश करने वाले श्याम तांडी को भी ओडिशा का बताते हुए गांड़ा समाज से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होना है बता दिया गया.
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व जब बीजेपी ने सरायपाली से गांड़ा समाज का टिकट काट दिया तो इस बात से नाराज होकर श्याम तांडी ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया, जिनके समर्थन में सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
वहीं सरायपाली से कांग्रेस की प्रत्याशी चातुरी नंद चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि श्याम तांडी को सरायपाली विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. आज चर्चा में श्याम तांडी ने बताया कि उनके साथ उनके समाज का पूरा समर्थन चातुरी नंद को है, गांड़ा समाज से चातुरी नन्द को विधायक प्रत्याशी बनाये जाने पर चातुरी नन्द का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए वे पार्टी के प्रचार प्रसार में जुड़े हैं.