
कोमाखान : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम कोमाखान
चौखड़ी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. 4 नवम्बर को सुबह बाइक
सवार युवक बागबाहरा से अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NT 3097 से उड़ीसा की ओर जा रहा था. कोमाखान चौखड़ी के पास उड़ीसा से बागबाहरा
की ओर आ रही ट्रक क्रमांक CG 04 NT 5572 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही चलाकर विपरीत दिशा से
आकर सामने से बाइक को ठोकर मार दिया.
बताया जा रहा है की युवक हादसे के बाद ट्रक
में फंस गया था. युवक ओडिशा का बताया जा रहा है. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत
हो गई. आरोपी ट्रक क्रमांक CG 04 NT 5572 के चालक का के खिलाफ धारा 304 (A) भादवि के तहत अपराध कायम किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें