
सरायपाली सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य के 46 मरीजों का किया गया नि:शुल्क इलाज
सरायपाली : 6 नवंबर क़ो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमति निलु घृतलहरे डीपीएम एन एच एम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निर्देशन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में 45 मरीज को निदान किया गया, निःशुल्क दवाई के साथ मनो सामाजिक परामर्श दिया गया. साथ ही मासिक बैठक मे चिकित्सा अधिकारी, आरएमए , सुपर वाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी को मेरिट टूल्स मेंटल हेल्थ स्क्रीनिंग व रिफ़रल प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में लगभग 110 लोग उपस्थित थे.
मुख्य उदेश्य मानसिक स्वास्थ्य का लाभ जनमानस तक पहुंच सके. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली डॉ एच एल जांगड़े बीएमओ, सीतल सिंह बीपीएम, टी आर घृतलहरे बी ई एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित हुये . बैठक व शिविर में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ वर्षा सतपति, मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से श्री रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, टेकलाल नायक एम ई साथ में टीम उपस्थित थे.