
पिथौरा : डेढ़ लाख के गांजे के साथ नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार
पिथौरा पुलिस ने 7 नवंबर को रात करीब 10:30 बजे टोल नाका के पास 1 लाख 50 हजार रुपये के गांजा की तस्करी करते एक 16 वर्षीय नाबालिग सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी वार्ड नं. 11 खम्तराई रायपुर के निवासी हैं.
सोनू तारम पिता रवी उम्र 38 साल व एक नाबालिग आरोपी के कब्जे से 3 किलों गांजा सहित स्कूटी CG-04 NC-8411 कीमती 60,000 रुपये तथा 02 नग मोबाईल कीमती 10,000 रुपये जप्त किया गया है. पुलिस ने नारकोटिक एक्ट 20 (बी) के तहत कार्रवाई की है.
अन्य सम्बंधित खबरें